Next Story
Newszop

बिजनौर का अंश डबास लगाएगा एशियाई चैंपियनशिप में निशाना

Send Push

image

बिजनौर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । विकास खण्ड नूरपुर के ग्राम शादीपुर मिलक निवासी संजीव डबास के पुत्र अंश डवास 16 अगस्त से 30 अगस्त तक कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में आयोजित होने वाली एशियाई शूटिंग प्रतियोगिता के 10 मी. रायफल इवेंट में भारत का प्रतिभाग करते हुए निशाना लगायेंगे।

जिलाधिकारी बिजनौर जसजीत कौर ने अंश को जनपद का गौरव बताते हुए हर सम्भव सहायता देने की बात कही है। उक्त विचार जसजीत कौर जिलाधिकारी बिजनौर ने उस वक्त व्यक्त किये जब आज अंश डबास की आर्थिक मदद को लेकर कुछ लोग उनसे मिलने पहुंचे थे। जिलाधिकारी से मिलने वालों में विवेकानंद दिव्य भारती के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह योगी, कोच आकाश चौधरी व पिता संजीव डवास शामिल थे। जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि खेल प्रोत्साहन समिति से हर संभव सहयोग कराया जायेगा। अंश डवास ने यूथ कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए यह सफलता पायी है।

अंश डबास ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच आकाश चौधरी व अपने पिता संजीव डबास को दिया है जो कई वर्षों से उनके साथ कड़ी मेहनत व सुविधा उपलब्ध करा रहें हैं। अंश डवास स्कूल व जूनियर स्तर पर अनेकों बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अनेकों मेडल जीत चुका है |

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now