Next Story
Newszop

कैरम प्रतियोगिता में पीएमश्री, कुम्हरिया विद्यालय का परचम

Send Push

रांची, 8 मई .

झारखंड शिक्षा शिक्षा परियोजना के सौजन्य से प्रखंड संसाधन केन्द्र,रांची के तत्वावधान में आयोजित कांके प्रखंड स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में कांके स्थित पीएमश्री उच्च विद्यालय, कुम्हरिया ने परचम लहराया है. प्रतियोगिता में स्कूल विद्यार्थियों ने दो स्‍वर्ण और पांच रजत पदक हासिल किया है.

विद्यालय की ओर से प्रतियोगिता में भाग ले रहे कुल नौ प्रतिभागियों में से सात ने पदक जीता है.

विद्यालय की इस उपलब्धि पर खेल शिक्षक प्रमोद कुमार महतो, गाइड एस्कॉर्ट शिक्षक शिवनाथ टोप्पो सहित सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य अशोक प्रसाद सिंह ने बधाई दी है .

प्रतियोगिता का परिणाम

प्रतियोगिता के अंडर 19 गर्ल्स डबल प्रतियोगिता की कक्षा नौवीं की छात्रा शिवानी कुमारी और कक्षा 10वीं की सृष्टि मुंडा रही. वहीं अंडर 19 ब्वॉयज डबल के रनर के रूप में कक्षा 10वीं के छात्र अरूण लोहरा और कक्षा नौवीं के मपिफत अंसारी रहे, जबकि अंडर 17 के ब्वॉयज के सिंगल प्रतियोगिता के रनर के रूप में नौवीं कक्षा के प्रिंस कुमार साहु रहे. अंडर 17 सिंगल की रनर के रूप में 10वीं कक्षा की भूमि मुंडा तथा अंडर 19 ब्वॉयज सिंगल रनर के रूप में 10वीं कक्षा के अरूण लोहरा रहे.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now