रांची, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राजस्थान स्थित जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सोमवार को महासभा के झारखंड प्रतिनिधिमंडल सदस्य शामिल हुए।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बीनू सिंह ने कहा कि समाज को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि आनेवाली पीढ़ियों तक सांस्कृतिक धरोहर सुरक्षित रह सके।
वहीं झारखंड के कार्यकारी अध्यक्ष ललन सिंह ने युवाओं से महासभा की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि देशभर से आए प्रतिनिधियों ने संगठन के विस्तार, समाज की एकता और जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई।
बैठक में प्रतिनिधियों ने शिक्षा प्रसार, युवाओं के नेतृत्व विकास और नई पीढ़ी को परंपरागत मूल्यों से जोड़ने पर बल दिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर रहे। जबकि इस अवसर पर पोकरण विधायक सह तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी महाराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह परिहार सहित अनेक राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हुए।
वहीं, क्षत्रिय महासभा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह के नेतृत्व में शामिल प्रतिनिधिमंडल सदस्यों में प्रदेश महामंत्री सूरज देव सिंह, प्रदेश युवा अध्यक्ष डॉ. आदर्श कुमार और सर्वेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
मोहानलाल की फिल्म 'हृदयपूर्वम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
कभी करते थे बेपनाह` मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता
बुरे दिन को अच्छे` दिन में बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
VIDEO: संजू सैमसन बने विकेट के पीछे सुपरमैन, हवा में उड़कर पकड़ा शानदार कैच
ट्रंप ने भारत को कमजोर करने की कोशिश की, पीएम मोदी ने सूझबूझ से दिया जवाब: योगेंद्र चंदोलिया