कोरबा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोरबा विधानसभा के विधायक ने दर्री के कलमीडुग्गु, प्रगतिनगर के 10 शोक संतृप्त परिवारों को आज एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि का वितरण किया। इन परिवारों के सदस्यों की फरवरी माह में कुम्भ यात्रा के दौरान सड़क हादसे में दुःखद निधन हो गया था।
विधायक लखन लाल देवांगन ने सवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का इस सहायता राशि की घोषणा के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इस पहल से शोक संतृप्त परिवारों को कुछ राहत मिलेगी।
इस दौरान पार्षद राधा महंत और पार्षद मुकुंद सिंह कँवर भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी शोक संतृप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना की।
विधायक लखन लाल देवांगन ने कहा कि इस सहायता राशि से शोक संतृप्त परिवारों को अपने जीवन को पुनः पटरी पर लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी इस पहल से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
युवक की हत्या करने वाले दो आरोपित चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार
वाराणसी के कराटे खिलाड़ियों की लखनऊ में चमक, शिवेश ने स्वर्ण, आदित्य ने रजत पदक जीता
प्रभाष जोशी के 88वें जन्मदिन पर 'प्रभाष प्रसंग': इमरजेंसी और लोकतंत्र पर हुआ विमर्श, दो पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
बरेका के इंजनों की गूंज एक बार फिर विश्व पटल पर – मोजाम्बिक को 3300 एचपी डीजल लोकोमोटिव का सफल निर्यात
भारत की आध्यात्मिक शक्ति ने हमेशा संकट के समय में भारत का मार्गदर्शन किया: डॉ मनसुख मांडविया