Next Story
Newszop

भोपाल में आज 'द अंबेडकर यूथ कॉन्क्लेव' का आयोजन

Send Push

– मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता करेंगे संबोधित

भोपाल, 27 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के ‘‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’’ द्वारा आज (रविवार को) श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्रहालय ऑडिटोरियम में भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के कृतित्व और व्यक्तित्व पर आधारित ‘‘द अंबेडकर यूथ कॉन्क्लेव‘‘ का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान इस कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे.

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने बताया कि ‘‘सामाजिक न्याय से सामाजिक सशक्तिकरण तक-मोदी युग में बाबा साहब के सपने को साकार करना‘‘ विषय पर आयोजित ‘‘द अंबेडकर यूथ कॉन्क्लेव‘‘ का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे होगा. समापन सत्र को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा संबोधित करेंगे. पूर्व में कॉन्क्लेव के प्रथम सत्र को प्रातः 10:30 बजे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान संबोधित करेंगे. प्रथम सत्र की अध्यक्षता सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी करेंगे.

कॉन्क्लेव का संचालन कार्यक्रम के संयोजक मुदित शेजवार एवं सह संयोजक जयवर्द्धन जोशी करेंगे. इस दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के युवा, प्रोफेशनल्स, इंटेलेक्चुअल्स, उद्यमियों और समाजबंधु उपस्थित रहेंगे.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now