देहरादून/रुद्रप्रयाग, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे 40 से ज्यादा श्रद्धालु सोनप्रयाग के पास बीती देर रात मलबा आने से फंस गए। मौके पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगह पर मलबा आ रहा है तो कई जगह पर रास्ते टूट रहे हैं। इसी कड़ी में केदारनाथ की तरफ जाने वाले सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर मुनकटिया के पास मलबा-पत्थर आने देर रात 10 बजे के करीब फंस गए थे। मौके पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। अभी भी रास्ता पूरी तरह से खराब है। एसडीआरएफ जवान लगातार धाम से आ रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
रुद्रप्रयाग पुलिस उत्तराखंड ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में मलबा-पत्थर आने से मार्ग बाधित हुआ है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले मार्ग छोटी पार्किंग वाले क्षेत्र से आगे गौरीकुण्ड की तरफ मलबा पत्थर आने से पूरी तरह से बाधित है। इन दोनों स्थानों पर मार्ग पूरी तरह से बाधित होने के कारण केदारनाथ धाम यात्रा अस्थायी तौर पर रुकी हुई है। सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत पहुंचे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया गया है। मार्ग खुलने के उपरान्त यात्रियों का सुरक्षित आवागमन कराया जायेगा।
नदी में फंसे लोगों को किया रेस्क्यू
देहरादून जनपद स्थित डाकपत्थर बाढ़वाला साधना केंद्र आश्रम के पास गुरुवार सुबह यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से कुछ मजदूर फंस गए। सूचना पर एसडीआरएफ टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया। नदी में फंसे कुल 11 मजदूरों में (4 महिलाएं और 7 पुरुष) को सुरक्षित बाहर निकाला।
——————
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
IND vs ENG 2nd Test, Day 2: शुभमन गिल-रविंद्र जडेजा की धमाकेदार बल्लेबाज, टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 400 पार
दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों के लिए नए नियमों से कार मालिकों में आक्रोश
कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर एनसीडब्ल्यू सख्त : विजया किशोर रहाटकर
VIDEO: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू हो रही है बिग बैश लीग 2025
सोनीपत:आईटीआई में दाखिले की पहली मेरिट जारी