राजगढ़, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जल संसाधन विभाग के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने विभागों के अफसरों से जल प्रबंधन एवं उपयोगिता के बारे में विस्तृत चर्चा की साथ ही कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. राज्यमंत्री ने कहा कि जो लोग आदतन लाइन व वाॅल्व तोड़ते है, उन्हें अभी से नोटिस जारी कर सूचना दें, नही मानने पर कार्रवाई करें. जिले में पाईप लाइनों का जाल बिछ रहा है, किसानों को सिंचाई के लिए पानी देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
किसानों को सिंचाई के लिए नवंबर के प्रथम सप्ताह से नहरें चालू कर दी जाए ताकि किसान समय पर बोवनी कर सकें. उन्होंने पार्वती परियोजना व रेसई परियोजना के कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए. बैठक में कहा गया कि नहरों की पाईपलाईन से तोड़-फोड़ करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, लाईनों में तोड़फोड़ कर सिस्टम को खराब करने वालों को धारा 151 के तहत जेल भेंजे. बैठक में खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी, राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ डाॅ.इच्छित गढ़पाले सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

देशˈ में इन 5 जगहों पर सबसे ज्यादा हैं प्रोपर्टी के रेट 1 गज जमीन खरीदने में भी अमीरों के छूट जाते हैं पसीने﹒

रेस्टोरेंटˈ में खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..﹒

शादीˈ के बाद बीवी को निकल आई दाढ़ी मूंछ पति ने टटोला तो उड़ गए होश﹒

युवकˈ को पेट दर्द की थी शिकायत! अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट﹒

कलावाˈ कितने दिन तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य﹒




