राजगढ़,13जुलाई (Udaipur Kiran) । हरदा की घटना को लेकर रविवार शाम को करणीसेना ने हाइवे- 52 पर देहात ब्यावरा थाना के सामने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया,प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर चक्काजाम किया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई, प्रदर्शन को देखते हुए सात-आठ थानों का पुलिसबल बुलाया गया।
पुलिस ने करणीसेना को समझाइश देकर हाइवे से हटाया।इसके बाद करणीसेना ने जीवनसिंह शेरपुर को रिहा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार सुभाष आलवे को एक ज्ञापन सौंपा। हरदा में करणीसेना पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में करणीसेना ने हाइवे पर देहात ब्यावरा थाना के सामने प्रशासन और शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया।
प्रदर्शन को देखते हुए ब्यावरा शहर थाना, देहात थाना, मलावर, करनवास, पचोर, कालीपीठ, सुठालिया सहित लाइन से पुलिसबल को बुलाया गया। पुलिस ने करणीसेना को समझाइश दी, जिसके बाद जाम खोला गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हरदा में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया, पुलिस ने छात्रावास में घुसकर वहां मौजूद छात्र-छात्राओं पर लाठी चलाई ,जिसका वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद करणीसेना के कार्यकर्ताओं ने देहात ब्यावरा थाना परिसर में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उल्लेखित है करणीसेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज किया गया, जिसमें समाज में आक्रोश है। करणीसेना ने मांग की है कि प्रमुख व उनके साथियों को तुरंत रिहा करें साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाए। करणीसेना ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा नही हुआ तो करणीसेना प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगी। ।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
उत्तर प्रदेश में पत्नी ने पति को बेहोश कर किया खौफनाक हमला
मध्यप्रदेश में शादी के दो फेरे के बाद रिश्ता टूटा
उदयपुर में रेव पार्टी पर पुलिस की छापेमारी, 28 लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़, बिना डिग्री के चला रहा था क्लिनिक
मध्य प्रदेश में तांत्रिक द्वारा महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला