गुवाहाटी, 7 मई . पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ भारत द्वारा शुरू की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर असम में राजनीतिक समर्थन बढ़ता जा रहा है.
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह नया भारत है, भारत जानता है दुश्मन को कैसे जवाब देना है.
वहीं, असम जातीय परिषद (एजेपी) ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पूरा समर्थन देने की बात कही है. पार्टी के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई और महासचिव जगदीश भुइयां ने एक प्रेस बयान में कहा, “राष्ट्र की सुरक्षा के लिए शुरू हुए आतंकवाद विरोधी इस संघर्ष में हम पूरी तरह साथ हैं. हमें देश की सेना पर पूर्ण विश्वास और भरोसा है. भारतीय सेना पर हमें गर्व है.”
उन्होंने कहा, “हम भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. इस अडिग अभियान के लिए हम सैनिकों को सलाम और बधाई देते हैं. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का यही सही समय है. जय हिंद!”
राइजर दल के अध्यक्ष एवं विधायक अखिल गोगोई ने भी आपरेशन सिंदूर और भारत सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जय हिंद लिखा है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
नोएडा : मॉक ड्रिल में हवाई हमले से निपटने के सिखाए गए गुर, कमांडो ने संभाला मोर्चा
दिल्ली में आज रात ब्लैकआउट, इस समय गुल रहेगी बिजली, मॉक ड्रिल के तहत लिया गया बड़ा फैसला
पहली बार अंतरिक्ष से मोबाइल कॉल होगा मुमकिन, ISRO अमेरिकी सैटेलाइट लॉन्च कर रचेगा इतिहास ˠ
बिहार चुनाव से पहले 'आंकड़ों के बाजीगर' बने निशांत, पिता नीतीश के लिए जनता के सामने रख दी सारी बात
पाकिस्तान के बदले सुर, रक्षा मंत्री बोले- नहीं करेंगे पलटवार!