उज्जैन,, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंडियन डेयरी एसोसिएशन और विक्रम विवि के संयुक्त तत्वावधान में विक्रम विवि के स्वर्ण जयंती सभागार में प्रात: 11 बजे से शहर में आज यानी कि शुक्रवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आरंभ होगी। इसमें आईडीए(पश्चिम क्षेत्र) के चेयरमैन डॉ. जेबी प्रजापति के संयोजन में देशभर के दूध उत्पादक शामिल होंगे,जिन्होंने कई नवाचार किए और इस क्षेत्र में अग्रणी हैं। संगोष्ठी में इस बात पर मंथन होगा कि मध्य प्रदेश को डेयरी उत्पाद में कैसे अग्रणी बनाया जा सकता है। उल्लेखित रहे कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रयास से मध्य प्रदेश में यह संगोष्ठी 43 वर्ष बाद हो रही है।
कुलगुरू प्रो.अर्पण भारद्धज के अनुसार उक्त राष्ट्रीय संगोष्ठी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि-मध्य प्रदेश में डेयरी विकास की संभावनाएं एवं चुनौतियां मुख्य विषय रहेगा। भारत वर्ष-1998 से वैश्विक दूध उत्पादन और खपत में सबसे आगे रहा है। वर्तमान में देश-दुनिया के कुल दूध उत्पादन का 24 प्रतिशत हिस्सा भारत का है। यह 5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 230 मिलियन टन तक पहुँचा है। इस प्रभावशाली उत्पादन के बावजूद केवल 25.30 प्रतिशत दूध ही संगठित क्षेत्र द्वारा संसाधित किया जाता है, जो डेयरी उद्योग के लिए सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाले डेयरी उत्पादों की उपलब्धता का विस्तार करने और बढ़ाने के लिए विशाल अवसर प्रस्तुत करता है। दूध को व्यापक रूप से लगभग पूर्ण भोजन के रूप में मान्यता प्राप्त है, जो समग्र स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की आपूर्ति करता है। पीढय़िों से डेयरी उत्पाद मानव पोषण का एक मूलभूत हिस्सा रहे हैं।
प्रो. भारद्धाज ने बताया कि भारत का डेयरी उद्योग एक अद्वितीय छोटे किसान मॉडल पर काम करता है, जहां 80 से 90 प्रतिशत दूध का उत्पादन केवल 2 से 5 पशुओं वाले किसानों द्वारा किया जाता है। यह क्षेत्र 80 मिलियन से अधिक ग्रामीण परिवारों के लिए आय का प्राथमिक स्रोत है। महिलाओं के लिए रोजगार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महिला सशक्तिकरण में इससे योगदान मिलता है। लगभग 10 लाख करोड़ रु. मूल्य का दूध भारत में उत्पादित होता है। यह सबसे महत्वपूर्ण कृषि उत्पाद है, जो देश की अर्थव्यवस्था, पोषण और ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादन और उत्पादों के महत्व पर संगोष्ठी का उद्देश्य ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना, डेयरी क्षेत्र में नवाचारों को उजागर करना और मध्यप्रदेश में वास्तविक डेयरी उत्पादों के लिए उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाना है। विशेषज्ञ और पैनलिस्ट दूध उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने, चारा और चारा संसाधनों का अनुकूलन करने, स्मार्ट डेयरी फार्मिंग प्रथाओं को लागू करने और अत्याधुनिक उत्पादन तकनीकों को अपनाने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों का सूक्ष्म अध्ययन के साथ विभिन्न चर्चाओं में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डिजिटलीकरण, विपणन रणनीतियों, सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों तथा उद्योग के कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए टिकाऊ दृष्टिकोण के व्यापक पक्षों को भी शामिल किया गया है । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विक्रम विवि मध्य प्रदेश में पहला ऐसा विवि है,जहां डेयरी उत्पादन में बी.टेक उपाधि पाठ्यक्रम इसी सत्र से प्रारंभ हो गया है।
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
रविंद्र जडेजा ने दूसरे टेस्ट में तोड़ा बड़ा नियम, क्या BCCI देगा सज़ा?
ENG vs IND 2nd Test: 'यहां से इंग्लैंड का जीतना असंभव लगता है' बर्मिंघम टेस्ट मैच को लेकर पूर्व भारतीय ने दिया बड़ा बयान
बीजेपी नेता का आरोप, 'तमिलनाडु में कानून व्यवस्था ध्वस्त, कई मामलों को किया जा रहा रफा-दफा'
मध्य प्रदेश में 'नर्सिंग' के घोटालेबाजों को बचा रही सरकार : उमंग सिंघार
केंद्र सरकार ने शुरू की हज 2026 की तैयारियां, किरेन रिजिजू बोले- समय पर करें आवेदन