Next Story
Newszop

80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गहरी खाई में गिरकर मौत

Send Push

मंडी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के गांव साहन में एक दर्दनाक हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की ढांक से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा रविवार को उस समय हुआ जब गांव साहन निवासी कौशल्या देवी गरली की ओर पैदल जा रही थीं। जानकारी अनुसार रास्ता संकरा और फिसलन भरा था, जिस कारण उनका पैर फिसल गया और वे करीब 1000 फुट गहरी खाई में जा गिरीं।

घटना की जानकारी तब मिली जब रास्ते में महिला का कपड़ों से भरा बैग गिरा हुआ मिला। लोगों ने जब नीचे देखा तो महिला का शव खाई में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से शव को बाहर निकाला और सरकाघाट थाना पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद शव को अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया गया।

घटना की पुष्टि घरवासड़ा पंचायत के उपप्रधान दान सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि इलाके में पैदल चलने के लिए उचित रास्ते न होने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस पर चिंता जताई है और प्रशासन से सुरक्षित रास्ते बनाने की मांग की है।

प्रशासन की ओर से मृतका के परिजनों को 25,000 रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है। गांववासियों ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now