Next Story
Newszop

गुरुग्राम: स्प्री-2025 व एमनेस्टी योजना से बढ़ेगा सामाजिक सुरक्षा का दायरा: सुनील यादव

Send Push

-ईएसआईसी के निदेशक (प्रभारी) ने गुरुग्राम में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

-नियोक्ताओं को मिलेगा पंजीकरण का अवसर, कर्मचारियों को आसानी से मिलेंगे स्वास्थ्य लाभ

गुरुग्राम, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के निदेशक (प्रभारी) सुनील यादव ने कहा कि निगम ने कर्मचारियों और नियोक्ताओं के हित में दो महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं। इनमें स्प्री-2025 और एमनेस्टी योजना 2025 शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य है कामगारों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना और उद्योगों को मुकदमेबाजी के बोझ से राहत देना। यह बात उन्होंने मंगलवार को गुरुग्राम स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।

सुनील यादव ने बताया कि स्प्री योजना 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी। इसके अंतर्गत वे सभी उद्योग और कर्मचारी, जो अब तक ईएसआईसी से नहीं जुड़े हैं, बिना पुराने बकाया की मांग का सामना किए पंजीकरण करा सकेंगे। नियोक्ता अपने उद्योगों और कर्मचारियों का पंजीकरण ईएसआई पोर्टल, श्रम सुविधा पोर्टल और कंपनी मामलों के पोर्टल के माध्यम से करा सकते हैं। नए पंजीकृत कर्मचारियों को भी उनकी पंजीकरण की तिथि से ही ईएसआई लाभ मिलने लगेंगे।

उन्होंने कहा कि इस योजना का आधार दंडात्मक कार्रवाई नहीं बल्कि स्वैच्छिक अनुपालन है। इससे मुकदमेबाजी का बोझ घटेगा, औपचारिक पंजीकरण को बढ़ावा मिलेगा और नियोक्ताओं व कर्मचारियों के बीच बेहतर विश्वास व सहयोग का माहौल बनेगा। निदेशक (प्रभारी) ने बताया कि निगम ने एमनेस्टी योजना 2025 को भी मंजूरी दी है। यह योजना एकमुश्त विवाद समाधान योजना है, जो 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक लागू रहेगी। इसमें कवरेज से जुड़े नुकसान, ब्याज और अन्य विवादों का निपटारा किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य मुकदमों की संख्या कम करना और नियोक्ताओं को राहत देते हुए ईएसआई अधिनियम के अंतर्गत अनुपालन को और अधिक मज़बूत करना है। प्रेस वार्ता में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से छोटे-बड़े उद्योगों को राहत मिलेगी और कर्मचारियों को स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा के लाभ आसानी से प्राप्त होंगे।

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now