Next Story
Newszop

भोपाल के 50 से ज्यादा इलाकों में आज 3 से 7 घंटे की बिजली कटौती, पहले ही निपटा लें जरूरी काम

Send Push

भोपाल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मप्र की राजधानी भोपाल के करीब 50 से ज्यादा इलाकों में गुरुवार को घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इन इलाकों में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, जिसके चलते कई क्षेत्रों में तीन घंटे से लेकर सात घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। विद्युत कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने जरूरी काम समय रहते निपटा लें ताकि अचानक कटौती के दौरान दिक्कत न हो।

कंपनी अधिकारियों के अनुसार सुबह 10 बजे से अलग-अलग इलाकों में बिजली बंद की जाएगी। कुछ स्थानों पर दोपहर एक बजे तक सप्लाई बहाल हो जाएगी तो कहीं तीन बजे तक बिजली नहीं आएगी। वहीं ओम नगर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली शाम शाम पांच बजे तक नहीं रहेगी। सबसे लंबे समय तक प्रभावित होने वाले क्षेत्र भी यही होंगे।

जानकारी के मुताबिक सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक कोलार क्षेत्र और उससे जुड़े इलाके प्रभावित रहेंगे। इनमें हरिगंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस-1 से 5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, सिवाय-7, ओप्टल कुंज, पुलिस हाउसिंग, ब्राइट कॉलोनी, ईदगाह, नीलकंठ कॉलोनी, गोयल धाम, सहारा परिसर, अरविंद विहार, रामेश्वरम, बाग सेवनिया, पुरानी बस्ती, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, गायत्री विहार, ऋषिकेश विहार, पार्थ सारथी, सिल्वर स्टेट और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पीएंडटी कॉलोनी, 228 क्वार्टर, संजय कॉम्पलेक्स, सीआई होम्स, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, चंद्रिका नगर, प्रियदर्शनी, फॉरन्यून ग्लोरी फेस-1 और 2, गुजराती कॉलोनी, डीके कॉटेज, ड्रीग ग्लोरी, लोट्स फेस-1 और नज़दीकी इलाके बिजली कटौती से प्रभावित होंगे।

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक इंद्रप्रस्थ, सनसिटी, इंद्रविहार, आदित्य एवेन्यू, हज हाउस, मनुआभान टेकरी और आसपास के क्षेत्रों की सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं, सबसे लंबे समय तक प्रभावित रहने वाले क्षेत्र होंगे ओम नगर और उसके आसपास, जहां सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी।

उल्‍लेखनीय है कि यह कटौती नियमित रखरखाव और लाइन सुधार कार्य के लिए की जा रही है। इस दौरान लाइन बदलने, उपकरण दुरुस्त करने और ट्रांसफॉर्मर से जुड़े काम होंगे। अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को थोड़ी असुविधा जरूर होगी, लेकिन इससे भविष्य में सप्लाई अधिक सुचारु और सुरक्षित रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Loving Newspoint? Download the app now