मुंबई, 20 मई . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एपी) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने मंगलवार सुबह राजभवन में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने भुजबल को मंत्री पद की शपथ दिलाई है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल सहित कई मंत्री और प्रमुख नेता मौजूद थे.
वरिष्ठ एनसीपी नेता होने के बावजूद छगन भुजबल को महायुति मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्री समूह में धनंजय मुंडे को शामिल किया गया था लेकिन धनंजय मुंडे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था इसलिए धनंजय मुंडे के इस्तीफे से रिक्त हुए मंत्री पद पर आज छगन भुजबल को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.
छगन भुजबल ने कहा कि मैं राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपमुख्यमंत्रियों, साथ ही सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. इसी प्रकार, मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार व्यक्त करता हूं. मैं येवला-लासलगाव निर्वाचन क्षेत्र की जनता, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ-साथ समता परिषद के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूं. मैं उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अब तक मुझ पर प्यार और विश्वास दिखाया है. छगन भुजबल ने कहा कि मंत्री पद के बारे में निर्णय मात्र आठ दिन पहले ही लिया गया था. तब यह निर्णय लिया गया कि शपथ ग्रहण समारोह सोमवार के बजाय मंगलवार को होगा. यह दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि मंगलवार को कैबिनेट नेता और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित हो सकते हैं. उन्होंने कहा, अंत भला तो सब भला.
—————
यादव
You may also like
Aaj Ka Ank Jyotish 22 May 2025 : मूलांक 1 वालों के व्यापार में होगी उन्नति, मूलांक 5 वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
ट्रम्प ने अचानक बदल दिया बातचीत का अंदाज, वीडियो दिखाकर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पर श्वेत-विरोधी उत्पीड़न के लगाए आरोप...
यूपी : एक लाख का इनामी बदमाश ज्ञानचंद एसटीएफ से मुठभेड़ में घायल, इलाज के दौरान मौत
टाटा संस ने उत्तर प्रदेश के निवेश-हितैषी माहौल की प्रशंसा, राज्य के साथ सहयोग का दिया भरोसा
मुर्शिदाबाद हिंसा पर संजय निरुपम ने ममता सरकार को घेरा, आगामी चुनाव में जनता से सबक सिखाने की अपील की