मीरजापुर, 28 अप्रैल . अहरौरा थाना क्षेत्र के बनमिलिया ग्राम पंचायत में सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने नदी किनारे एक अधेड़ का शव पड़ा देख पुलिस काे सूचित किया. मृतक की पहचान चंदौली के मझगाई निवासी रोशन अली ( 52) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह बनमिलिया गांव में खेत पर झोपड़ी लगाकर अकेले रह रहा था.
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं. आंख पर चोट के निशान होने की पुष्टि हुई है. घटनास्थल पर एक बाल्टी और लोटा भी पड़ा मिला और जमीन गीली थी, जिससे प्रतीत होता है कि वहां पानी गिरा था.
फिलहाल, मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों ने रोशन अली की मौत को लेकर हत्या की आशंका जताई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है.
———–
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
14 मई से इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, आकस्मिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास पर प्रीति जिंटा की भावनाएं
बॉलीवुड सितारों की हलचल: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने मचाई धूम
क्या है 'हर्टबीट' सीजन 2 की रिलीज डेट? योगलक्ष्मी ने किया बड़ा खुलासा!
बेला हदीद और आदान बनुएलोस की प्रेम कहानी: एक जादुई सफर