धौलपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । धौलपुर जिले में मोहर्रम का पर्व रविवार को मनाया गया। इस मौके पर शहर में मातमी माहौल में ताजियों का जुलूस निकाला गया। जुलूस के बाद ताजियों को करबला में सुपुर्द-के-खाक किया गया।
मोहर्रम के पर्व को लेकर धौलपुर जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए। मोहर्रम के मौके पर ताजियों का जुलूस शहर के दमापुर इलाके से रविवार सुबह शुरू हुआ। बैंड बाजी और ढोल ताशों के साथ निकाले गए ताजियों के जुलूस में छोटे-बड़े ताजिए तथा अलम शामिल रहे। इस दौरान रूस में शामिल युवकों ने अखाड़े के जरिए शारीरिक दमखम के प्रदर्शन भी किया। दमापुर इलाके से शुरू हुए जुलूस में शहर के पुराना रिसाला, गडरपुरा, बजरिया, पुरानी सब्जी मंडी, धूलकोट तथा अन्य इलाकों में नौवीं के मौके पर बिठाए ताजिए भी शामिल होते चले गए। रविवार देर शाम ताजियों का जुलूस करबला पहुंचा, जहां मातमी माहौल में ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उधर,धौलपुर के पुराना शहर इलाके से ताजियों का जुलूस रविवार दोपहर शुरू हुआ जो देर रात तक करबला पहुंचा। मोहर्रम के मौके पर आयोजित ताजियों के जुलूस के दौरान पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। इस दौरान ड्रोन तथा सोशल मीडिया से भी पुलिस और प्रशासन द्वारा निगरानी की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
You may also like
महिला को हुई प्रसव पीड़ा, तो आर्मी डॉक्टर ने रेलवे स्टेशन पर ही करवा दी डिलीवरी, फरिश्ता बन बचाई जान
बरसात के बाद घग्घर नदी में पानी की रफ्तार तेज, विशेषज्ञों ने जताई 8-10 दिन में बहाव पाकिस्तान सीमा तक पहुंचने की आशंका
मप्र में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, बाढ़ का खतरा अधिकांश जिलाें में, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी
अमरनाथ तीर्थयात्रा: जम्मू से 8,605 श्रद्धालुओं का छठा जत्था रवाना
शी जिनपिंग अपने पद से दे रहे इस्तीफा? 12 साल में पहली बार BRICS से गायब रहे चीनी राष्ट्रपति, उत्तराधिकारी चुने जाने की अटकलें