उज्जैन, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में संभागायुक्त आशीष सिंह एवं कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने Saturday को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी के साथ त्रिवेणी के समीप ग्राम सिकंदरी में स्थापित निर्माण कार्य प्लांट का निरीक्षण किया. शिप्रा नदी के तटों पर नवीन स्नान घाट निर्माण की जानकारी ली.
संभागायुक्त सिंह ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि नवीन घाट अगस्त-2027 तक पूर्ण कर लिए जाएं. संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने घाटों की सम्पूर्ण कार्य योजना,ड्राईंग देखकर कहा कि घाट निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण की समस्या आने पर तुरंत जिला प्रशासन को संज्ञान में लाया जाए,ताकि समस्या का निदान हो सके. घाटों की रैलिंग एवं टेण्डर अनुसार अच्छी गुणवत्ता के पत्थर लगाएं जाएं.
संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने ग्राम उण्डासा तालाब पर उप पड़ाव स्थल, नव निर्मित घाट का निरीक्षण किया. सिंहस्थ में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शिप्रा नदी के दोनों किनारों पर शनि मंदिर से लेकर भैरवगढ़ के पास नागदा बाईपास तक कुल 29.21 किमी लम्बाई में नवीन घाट निर्माण कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा 778.91 करोड़ रु. में किया जा रहा है. शिप्रा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए आवश्यक जल स्तर व आवागमन बनाए रखने के लिए 3 वेंटेड कॉजवे का निर्माण प्रस्तावित है. घाट निर्माण कार्य आदि की एजेंसी फलोदी कंस्ट्रशन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि.अधिकृत की जा चुकी है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्रीमयंक परमार भी उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
केरल : प्रियंका गांधी ने वायनाड में 'पेयजल परियोजना' का उद्घाटन किया
यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर एटीवीएम लगाए गए
'रोई रोई बिनाले' में जुबीन गर्ग की रिकॉर्डिंग वाली आवाज होगी इस्तेमाल, निर्देशक ने किया ऐलान
ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने चंद्रशेखर पोल के निधन पर दुख जताया
जुबीन गर्ग की मौत की होगी न्यायिक जांच, सीएम ने हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में बनाया आयोग