-भाजपा जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया मुख्यमंत्री की घोषणाओं का स्वागतहिसार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने विश्व उद्यमिता दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणाओं का स्वागत करते हुए इसे युवाओं और उद्यमियों के लिए क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने हरियाणा को देश का नंबर वन स्टार्टअप हब बनाने के संकल्प की सराहना की।डॉ. आशा खेदड़ ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य उद्यमिता आयोग की स्थापना करने, आयोग द्वारा युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित व प्रशिक्षित करने सहित अनेक घोषणाएं की गई है। इसके साथ मुख्यमंत्री ने हरियाणा को देश का नंबर वन स्टार्टअप हब बनाने की प्रतिबद्धता जताई है, जो और भी सराहनीय है। इससे हमारे स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्वरोजगार बढ़ेगा और बेरोजगारी समाप्त होगी। इसके अलावा प्रदेश का नागरिक आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा।डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में स्टार्टअप आइडिया स्लोगन प्रतियोगिताएं करवाने व विजेताओं को सम्मानित करने, दो हजार स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को विभिन्न उद्योगों में इंटर्नशिप के अवसर देने, स्कूलों और कॉलेजों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की भी घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि सरकार की स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली हितैषी नीतियों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश में नाै हजार सेे ज्यादा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप है। भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, सोशल मीडिया प्रमुख अमर पातड़ एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री की घोषणाओें का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का प्रयास है कि युवा केवल डिग्री हासिल करने तक ही सीमित न रहें बल्कि जब वह डिग्री हासिल करके बाहर निकले तो उसके दिमाग में स्वरोजगार स्थापित करने का ऐसा आइडिया हो, जो कई बेरोजगारों को रोजगार दे सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं युवाओं सहित हर वर्ग की हितैषी है और युवाओं को उनका लाभ उठाना चाहिए।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
बहती नाक के साथ Shahid Kapoor ने Kangana Ranaut को किया थाˈ किस उल्टी करने पर मजबूर हो गई थी एक्ट्रेस
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को खत्म करने की साजिश रचीˈ आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौन रहता हैˈ ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई
पूंजीगत व्यय, निवेश और निर्यात में मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक प्रगति
कानपुर में किन्नर काजल और उसके भाई की हत्या: प्रेम प्रसंग का शक