रायपुर, 21 मई . रायपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह करीब 7 बजे बड़ा हादसा हो गया. बिलासपुर से रायपुर स्टेशन की तरफ आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. यह हादसा रायपुर के चुनाभट्टी के पास हुआ है. हादसे के बाद ट्रेनों को प्लेटफार्म पांच और छह से डायवर्ट कर चलाया जा रहा है.
रेलवे के अधिकारियाें ने बताया कि बिलासपुर से दुर्ग की ओर जा रही मालगाड़ी के दो रैक रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से ठीक पहले पटरी से उतर गए. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जहां रैक को पटरी पर लाने का काम किया गया. पीक आवर में हुई घटना के बाद स्टेशन के प्लेटफार्म एक, दो और तीन पर आने वाली ट्रेनों को चार, पांच और छह प्लेटफार्म से डायवर्ट कर निकाला जा रहा है.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
आरती रवि ने जयम रवि से तलाक के लिए मांगा भारी-भरकम गुजारा भत्ता, हर महीने चुकाने होंगे लाखों रुपये: रिपोर्ट
गर्मी में राहत पाने के लिए बनाकर रख लें मसाला आइस क्यूब, छाछ में घुलते ही कई गुना बढ़ जाएगा स्वाद
नागौर क्रिकेट संघ में बड़ा घोटाला उजागर! धनंजय सिंह की शिकायत पर स्पोर्ट्स एक्ट के तहत शुरू हुई जांच
दलजीत कौर ने शुरू की नई यात्रा, दूसरी शादी के टूटने का सामना कर रही हैं
आगरा: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, आरोपी ने ऐठे 10 लाख रुपये, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार