Next Story
Newszop

रेवाड़ी को स्वच्छ बनाने में सफाई योद्धा बन नागरिक करें भागीदारीः लक्ष्मण सिंह यादव

Send Push

रेवाड़ी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सोमवार को रेस्ट हाउस सभागार में शहरी निकाय सहित जनस्वास्थ्य व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शहरी क्षेत्र के सुधारीकरण व सौंदर्यकरण के लिए उठाए जाने वाले कदमों की विस्तार से समीक्षा की।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे शहरी स्वच्छता अभियान में रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्र सफाई व्यवस्था में होने वाली रैंकिंग में आने वाले समय में उम्दा प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में संबंधित विभाग योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए लोगों को सुखद वातावरण प्रदान करने में अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि रेवाड़ी का हर आमजन सफाई योद्धा के रूप में शासन-प्रशासन की ओर से चलाई जा रही म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम में उत्साहपूर्वक भागीदार बन रहा है।

विधायक ने बैठक में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज सिस्टम को दुरूस्त किया जाए और कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि सड़कों पर सीवरेज लाइन जहां कहीं भी टूटी हुई हालत में है अथवा लीकेज की समस्या है, तो उसे तत्परता से ठीक किया जाए और किसी भी तरह से लोगों को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक में जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि शहरी निकाय की ओर से रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा में प्रभावी रूप से सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालन की जा रही है। इस मौके पर डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश राठी, कार्यकारी अभियंता वीपी चौहान, सिविल सर्जन डा नरेंद्र दहिया एवं नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता अंकित वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now