कटिहार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में कटिहार जिले के फलका थाना पुलिस ने पशु तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक वाहन से 15 मवेशियों को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक पशु तस्कर मो. महबूब (30वर्ष) पिता अब्दुल खालिद ग्राम खेरिया, थाना कोढ़ा जिला कटिहार को गिरफ्तार किया है।
फलका थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि एक माल वाहक वाहन पर क्रूरतापूर्वक पशुधन का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम रहमतनगर एसएच-65 पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक वाहन को रोका, जिसमें 15 मवेशी पाए गए। वाहन चालक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और पशु तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए प्रयासरत है। कटिहार पुलिस ने हाल ही में पशु तस्करी के कई मामलों में कार्रवाई की है और कई तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कटिहार पुलिस पशु तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है और लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि पशु तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की कार्रवाई से पशु तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इसˈ देसी इलाज ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई
Haryana Rain Alert: हरियाणा-एनसीआर में बारिश की वापसी, जानें किन जिलों में बरसेंगे बादल!
15 दिनों में अपने लीवर को एक बारˈ जरूर साफ करना चाहिए लीवर में जमा ज़हर निकाले सिर्फ 15 दिन में डॉक्टर्स भी देते हैं सलाह
आपको अपने घर के लिए होम इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए? फायदे जानने के बाद तुरंत करवाएंगे अपने घर का बीमा
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का घरˈ दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी