बागपत, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बागपत जिले के एक कॉलेज में छात्र का शव मिला है. शरीर पर चोट के निशान हैं, हाथ बंधे हुए हैं. पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है.
गुरुवार के दिन बड़ौत पुलिस को सूचना मिली थी की जनता वेदिक डिग्री कॉलेज के डेरी विभाग के पास एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान संयम पुत्र वीरेंद्र निवासी बावली के रूप में हुई है. परिजनों को सूचना दी गई और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बड़ौत कोतवाली पर शिकायत दी है. बड़ौत पुलिस का कहना है कि छात्र के हाथों पर पट्टियां और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य उठाए गए हैं.
सीओ विजय चौधरी का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तेजी से बढ़ाई जाएगी और जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
पदक तालिका में ब्राज़ील शीर्ष पर मज़बूत, डेब्रुनर ने जीता चौथा स्वर्ण
बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया, सीरीज़ में 1-0 की बढ़त
दुनिया के इस शहर में मिलती है` 20 मिनट के लिए 10 रुपये में गर्लफ्रेंड जानिए
हरियाणा को आज मिलेगी देश की सबसे बड़ी डेयरी यूनिट, गृह मंत्री अमित शाह देंगे 825 करोड़ की सौगात
यूपी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में आरएसएस का इतिहास पाठ्यक्रम में शामिल