हरिद्वार, 18 मई . नाबालिगाें से अलग-अलग दुष्कर्म के दो मामलों में पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक 15 मई को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी निवासी एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री को आरोपित सोयब पुत्र नौशाद निवासी माेहम्मदपुर कुन्हारी पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था.
वहीं 10 मई को क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर कादर, कोतवाली लक्सर के खिलाफ भी नाबालिग के पिता ने रिहान पुत्र मीर हसन निवासी ग्राम बहादरपुर खादर, कोतवाली लक्सर पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी.
पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपित सोयब व रिहान को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए नाबालिगाें को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को जबरन वापस भेजने का आरोप, क्या है पूरा मामला
आपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अशोक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर खान दिल्ली से गिरफ्तार
विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर का नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी का आधिकारिक दौरा
जवानों के त्याग और बलिदान पर देश को गर्व : नड्डा
सीएमडी दुहन एसईसीएल पहुंचे दीपका मेगा माइन, उत्पादन में वृद्धि, भूमि अधिग्रहण में तेजी और मानसून तैयारियों पर दिया जोर