फरीदाबाद, 6 मई . हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की गिरफ्त में आए आतंकी अब्दुल रहमान को वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए जिला कोर्ट में पेश किया गया. साेमवार काे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ज्योति लांबा की कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिन यानी 19 मई तक बढ़ा दी है. आतंकी अब्दुल रहमान (19) को हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स फरीदाबाद ने 2 मार्च को गुजरात एटीएस और केन्द्रीय एजेंसी आईबी की मदद से पकड़ा था. अब्दुल की गिरफ्तारी के समय जांच एजेंसियों को उसके पास से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड मिले थे. जिनको बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया था. जांच में पता चला कि अब्दुल रहमान अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के कुख्यात आतंकी अबू सूफियान के संपर्क में था. अबू सूफियान ने ही अपना हैंडलर भेजकर बांस रोड स्थित खेत के पास गड्ढा खुदवाकर जमीन में दो हैंडग्रेनेड के साथ ही डेटोनेटर भी छुपाए थे. जांच में यह जानकारी सामने आई कि अब्दुल रहमान को ग्रेनेड आदि लेकर 4 मार्च को वापस अयोध्या पहुंचना था, लेकिन यहां की लोकेशन व आरोपित की फोटो मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में एसटीएफ की जांच अभी चल रही है, लेकिन एसटीएफ अभी तक अब्दुल रहमान को यहां पर हैंड ग्रेनेड व अन्य सामान मुहैया कराने वाले स्लीपर सेल तक नहीं पहुंच सकी है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
पहलगाम हमले के प्रत्येक मृतक परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता : मुख्यमंत्री
राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास, पूर्वोत्तर में द्वितीय व तृतीय श्रेणी का मॉक ड्रिल
हिमाचल में चार दिन रहेगा मौसम खराब, कई जिलों में तूफान और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट'
बाबिल: इरफ़ान ख़ान के बेटे का वायरल वीडियो और उसे लेकर उठते सवाल
चार शातिर चोर गिरफ्तार