मथुरा, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । ब्रजभूमि मथुरा एक बार फिर बाढ़ के साये में है। यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ते हुए मंगलवार 166.40 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से काफी ऊपर है। पिछले 24 घंटों में 19 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी ने निचले इलाकों में हड़कंप मचा दिया है।
गौरतलब हो कि ताजेवाला, हिण्डन और ओखला बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने के चलते यमुना में उफान जारी है। विश्रामघाट की सीढ़ियां पूरी तरह पानी में डूब चुकी हैं और गोकुल बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं। इससे बंगाली घाट, स्वामीघाट, विश्रामघाट, असकुण्डा घाट, बंगाली घाट की सभी सीढिया डूब गयी हैं। निचले क्षेत्रों में खतरा और गहराता जा रहा है। जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट मोड पर है। निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क किया जा रहा है। एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन टीमों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है। कई लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं, वहीं व्यापारी वर्ग भी प्रभावित है। बाढ़ का पानी मंदिरों और घाटों तक पहुंचने से धार्मिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि यमुना का जलस्तर अगर इसी रफ्तार से बढता रहा तो बुधवार सुबह तक पानी घाट किनारे के बाजारों में दिखाई दे सकता है। इसे लेकर विद्युत विभाग भी चौकन्ना बना हुआ है।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
तोता` उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य
NEET` में शानदार नंबर लाई, बनने वाली थी डॉक्टर… 'इज्जत' के लिए पिता ने उसी की बलि चढ़ा दी
केरल में प्रेम की अनोखी कहानी: 10 साल तक छिपी रही प्रेमिका
25` रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
Smoking` से खराब होते Lungs को नेचुरली डिटॉक्स कर देगी ये ड्रिंक, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया 3 दिन में साफ हो जाएगा फेफड़ों में जमा धुआं और बलगम