दमोह, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के दमोह में विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज एक्ट) उदय सिंह मरावी ने दमोह न्यायालय में एक हत्या के मामले में आरोपी को दोषी पाते हुये आजीवन कारावास की सजा कारावास की सजा सुनाई. आरोपी का नाम लोटन लोधी उर्फ नन्ना पुत्र जगत सिंह लोधी, आयु-61वर्ष बताया जा रहा है. शुक्रवार को न्यायालय द्वारा आरोपी को भां.द.वि. की धारा 302 व 3(2)(अ-ं) एससी ध्एसटी एक्ट में आजीवन कारावास एवं कुल 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है.
क्या है मामला-
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सतीश कपस्या द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, फरियादी संतोष अठया (अ०सा०-01) निवासी सेमरा लोधी ने दिनांक-23.03.2024 को आरक्षी केंद्र पथरिया, जिला-दमोह (म.प्र.) में सूचना दी कि गांव के मुन्ना अहिरवार की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर पटककर हत्या कर दी गई है, जिसकी लाश गांव के लाखन लोधी (अ0सा0-03) के घर के सामने पड़ी हुई है. उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी, आरक्षी केंद्र पथरिया, जिला-दमोह (म.प्र.) घटना स्थल ग्राम सेमरा लोधी पहुंचे, जहा फरियादी द्वारा रिपोर्ट लेखबद्ध कराई गई कि वह ग्राम सेमरा लोधी का रहने वाला है तथा गांव का चैकीदार है. उक्त दिनांक के करीब छः बजे, वह अपने घर में था, तभी उसके गांव के लाखन सिंह लोधी ने आकर बताया कि मुन्ना अहिरवार की लाश उसके घर के सामने रोड पर पड़ी है, उसके सीने में पत्थर की चीप भी रखी है, फिर उसने आकर देखा तो लाखन सिंह लोधी के घर के सामने मुन्ना अहिरवार की लाश रोड पर पडी थी, उसकी लाश के ऊपर सीना में एक पत्थर की चीप रखी थी तथा उसके शरीर में चोट के निशान दिखाई दे रहे थे, देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी आदमी से मुन्ना अहिरवार का विवाद हुआ है और किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुन्ना अहिरवार की मारपीट कर पत्थर सीना पर पटक दिया हो, जिससे मुन्ना अहिरवार की मृत्यु हो गई. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुन्ना अहिरवार की मारपीट कर पत्थर सीना में पटक कर हत्या कर दी हो, फिर मुन्ना के घरवालों का पता किया, तो मोहल्ले वालों ने बताया था कि मुन्ना अहिरवार के घर वाले किसी का इलाज कराने सागर गये हैं. फिर उसने पुलिस को सूचना दी थी, तो कुछ देर बाद पुलिस आ गई थी.
विवेचना के दौरान ही ज्ञात हुआ कि मृतक मुन्ना अहिरवार घटना के पूर्व अंतिम बार लोटन लोधी के साथ देखा गया था, जिसके आधार पर संदेही अभियुक्त लोटन लोधी से पूछताछ की गई. लोटन लोधी ने अपना जुर्म स्वीकार किया गया. मामले में पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह तारन के निर्देशन में की गई एवं विवेचना निरीक्षक सुधीर कुमार बैगी एवं एसडीओपी रघु केशरी के द्वारा की गई. संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. न्यायालय में आई मौखिक एवं दस्तावेजी साक्ष्य, अभियोजन द्वारा प्रस्तुत तर्कों के आधार पर माननीय न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास से दंडित किया .
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like

DevUthani Ekadashi 2025:जाने एकादशी पर पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि, आपकी थाली में पूजा के लिए होनी चाहिए ये सामग्री

गुजरात में बहुत आदमी, पुलिस छू नहीं पाएगी... अंडरवर्ड डॉन के स्टाइल में तीन विधायकों से मांगी गई मोटी रंगदारी, जान से मारने की धमकी भी दी

सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अमित शाह को लिखा पत्र, दिल्ली का नाम बदलकर 'इंद्रप्रस्थ' करने की मांग

Women's World Cup 2025: 'भारत के लिए घरेलू वर्ल्ड कप बेहद खास होने वाला है' – सेमीफाइनल हार के बाद बोलीं एलिसा हीली

2026 की इंटर और मैट्रिक परीक्षा की बिहार बोर्ड ने तिथि घोषित किया




