मुरादाबाद, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . लखनऊ रेल मंडल के सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड में 8 नवम्बर को विकास कार्य के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसके कारण मुरादाबाद से गुजरने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि ट्रेन संख्या 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस रास्ते में तीन घंटे रोककर चलाई जाएगी. (14007) रक्सौल-आनंदविहार सद्भावना एक्सप्रेस सात नवंबर को तीन घंटे 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. (12238) जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस सात नवंबर को सुल्तानपुर-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी मार्ग से चलाई जाएगी. इस दौरान लंबुआ और जौनपुर सिटी स्टेशन पर नहीं रुकेगी.
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि इसके अलावा (12370) देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस सात नवम्बर को सुल्तानपुर-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी. (03311) धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस 7 नवम्बर को वाराणसी-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
'भारत में कमाते हैं, लेकिन विदेश में...' क्या धीरेंद्र शास्त्री ने विराट कोहली पर साधा निशाना?
उत्तर प्रदेश : अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूटा, इस वर्ष संख्या 23 करोड़ पार
EPFO : अब PF खाते से निकाल सकेंगे 100% राशि, जानिए क्या है नया नियम
काजल राघवानी का नया छठ गीत 'दुख सुनी दीनानाथ' रिलीज, भक्ति में डूबी दिखीं अभिनेत्री
दूसरों को होम लोन देने वाला बैंक खुद किराए के` मकान में क्यों संचालन करता है? दिलचस्प है वजह