बागपत, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । बागपत जनपद के एक किसान राजकुमार ने कानपुर डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। राजकुमार ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से कहा है कि जब आप बागपत थे आपने मेरी समस्या समाधान का वादा किया था। सबंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश भी दिए थे लेकिन छह माह बाद भी कोई समाधान नही हुआ है।
दरअसल किसान राजकुमार बागपत जनपद की बडौत तहसील नगर के रहने वाले हैं। उनके परिवार में मकान को लेकर विवाद चल रहा है। छह माह पहले जब तत्कालीन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह बागपत के डीएम थे उन्होंने राजकुमार की शिकायत को गम्भीरतापूर्वक सुना था और उसके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसी बीच उनका तबादला कानपुर जिले के लिए हो गया। राजकुमार छह माह से न्याय के लिए भटक रहा है। सोमवार को राजकुमार तत्कालीन डीएम को वादा याद दिलाने के लिए कानपुर पहुंच गया और अपनी समस्या एक बार फिर उनके सामने रखी है।
कानुपर डीएम ने बागपत मिलाया फोन
राजकुमार की समस्या को कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने गम्भीरता से लिया है। राजकुमार का आदर सत्कार करते हुए उन्होंने बागपत जिलाधिकरी अस्मिता लाल से मामले में बात की है। सम्बन्धित अधिकारियों से भी समस्या समाधान की जानकारी ली है।
जल पान के बाद सरकारी गाड़ी से भेजा
राजकुमार का कहना है कि कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उनका आदर सत्कार किया। उनकी मदद की और रेलवे स्टेशन तक सरकारी गाड़ी से भेजा।
राजकुमार को खींच ले गया उदारवादी व्यक्तित्व
कानपुर जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह जिस समय बागपत में मौजूद थे जन समस्या को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका समाधान करते थे जिससे जनता में उनके प्रति विश्वास की भावना बढ़ गई थी यही विश्वास राजकुमार को कानपुर तक ले गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?