New Delhi, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी (भाजपा) के तीन बड़े कद्दावर नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मंत्री, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज Bihar के चुनावी रण में होंगे. तीनों स्टार प्रचारक अलग-अलग क्षेत्र में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा ने अपने इन दिग्गजों के चुनाव प्रचार कार्यक्रम को एक्स पर साझा किया है.
भाजपा एक्स हैंडल पोस्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे सीतामढ़ी और दोपहर एक बजे बेतिया में बड़ी चुनाव रैली को संबोधित करेंगे. अमित शाह आज तीन जगह होंगे. वो सुबह 11ः15 बजे पूर्णिया, दोपहर पौने एक बजे कटिहार और सवा दो बजे सुपौल में जनसभा करेंगे. राजनाथ सिंह भी राज्य के तीन स्थानों में मतदाताओं से रूबरू होंगे. सिंह दोपहर 12ः25 बजे काराकाट विधानसभा क्षेत्र (रोहतास), पौने दो बजे दिनारा विधानसभा क्षेत्र (रोहतास) और तीन बजकर पांच मिनट पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र (कैमूर) में जनसभा को संबोधित करेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

क्या बला हैं Ozempic और Mounjaro? पतले होने के लिए इस्तेमाल कर रहे लोग, बिक्री में आया उछाल

शेरशाह की धरती एनडीए के लिए बड़ी चुनौती... रोहतास में नीतीश, कुशवाहा और चिराग के भरोसे बीजेपी

दिल्ली बनी गैस चैंबर! 9 जगहों पर AQI 400 पार, सरकार GRAP 3 से रोकने की कर रही कोशिश

राजगढ़ःतेज गति से जा रही कार पलटने से एक की मौत, तीन गंभीर घायल

अनुष्का शेट्टी: बाहुबली से मिली पहचान और फिल्मी सफर




