जयपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । मूसलाधार बारिश ने जहां अजमेर शहर को पानी-पानी कर दिया, वहीं राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) ने देवदूत बनकर 176 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर एक मिसाल कायम की। यह बचाव अभियान एसडीआरएफ के जवानों की अदम्य भावना और त्वरित कार्रवाई का प्रमाण है।
एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि 18 जुलाई की शाम अजमेर पुलिस नियंत्रण कक्ष से एसडीआरएफ नियंत्रण कक्ष जयपुर को भारी बारिश के कारण शहर की विभिन्न कॉलोनियों में नागरिकों के फंसे होने की सूचना मिली। इस पर उनके निर्देश पर, एसडीआरएफ ई कंपनी अजमेर की रेस्क्यू टीम ई-01 और ई-02 हेड कांस्टेबल बग्गी मीणा और बजरंग लाल के नेतृत्व में बिना किसी देरी के घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं।
पानी में डूबा शहर, बचाव कार्य जारी
रात 8 बजे तक 19 जवानों की टीम आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। टीम कमांडरों ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और बताया कि भारी बरसात के कारण शहर के सभी तालाब और झीलें ओवरफ्लो हो गई हैं। सुभाष नगर कॉलोनी, सागर विहार, वन विहार कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी, वैशाली नगर, आम तालाब, गुलाब बाड़ी जैसे इलाकों में 03 से 04 फीट पानी भर गया था, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक फंसे हुए थे। टीम कमांडरों के निर्देशों पर जवानों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। बिना रुके 18 जुलाई की रात से लेकर 19 जुलाई की शाम तक अजमेर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में फंसे कुल 176 नागरिकों को सकुशल बचाया।
रेस्क्यू टीमें अब भी शहर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों को बचाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं। यह अभियान एसडीआरएफ के सेवा, सुरक्षा, सहायता के आदर्श वाक्य को साकार करता है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज
राष्ट्र की रक्षा के लिए विचारों में स्पष्टता, उद्देश्य में दृढ़ता और अनुशासन जरूरीः नौसेना अध्यक्ष
जबलपुरः कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 21 जुलाई को स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित