सवा लाख भक्तों ने किए दर्शन
हमीरपुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में इटरा के सुप्रसिद्ध बजरंगबली मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय मेले के प्रथम दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. मंगलवार की भोर चार बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिर प्रांगण में लग गई थीं. देर शाम तक मंदिर में माथा टेकने के लिए लोगों की लम्बी कतारें लगी रही.
पूरे दिन दर्शन-पूजन का दौर चलता रहा, शाम होते-होते अनुमानित सवा लाख से अधिक लोगों ने बजरंगबली के पताली प्रतिमा के दर्शन किए. मंदिर की ख्याति न केवल जिले में, बल्कि आसपास के जनपदों और राज्यों तक फैली है, यहां लोग सालभर दरस प्राप्त करने आते हैं .कार्तिक पूर्णिमा के बाद पड़ने वाले प्रथम मंगलवार को ही यहां विशाल मेले का आयोजन होता है. मेले के पहले दिन जहां प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, वहीं श्रद्धालुओं के लिए साफ-सफाई, जल, और बिजली आदि सुविधाओं की भी बेहतरीन व्यवस्था रही. दिल्ली में Monday को हुई घटना के मद्देनज़र मेले में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. बुधवार को मेले में विशाल दंगल और गुरुवार को भंडारे के साथ आयोजन का समापन होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like

Baba Bageshwar: आज नहीं जागे, तो कल तुम्हारे हर मोहल्ले में बम फूटेगा... हरियाणा में धीरेंद्र शास्त्री ने किसे डे डाली चेतावनी

'उनका दिल सच जानता है', एग्जिट पोल नकारने पर विपक्ष को केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय का जवाब

बीसीसीआई ने रोहित-कोहली को घरेलू मैचों में खेलने का दिया निर्देश : रिपोर्ट्स

मोहन भागवत का जयपुर में 15 नवंबर को विशेष उद्बोधन, एकात्म मानववाद पर करेंगे संवाद

ind vs sa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं रवींद्र जडेजा




