Next Story
Newszop

चुनाव में जिला बदर अपराधी मचा रहा तांडव

Send Push

रामगढ़, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । जेल से बाहर निकले कुख्यात अपराधी पुलिस के लिए अब सिर दर्द बन गए हैं। कुछ ऐसे अपराधी भी अब जिले में तांडव मचा रहे हैं जो चुनाव के दौरान जिला बदर कर दिए गए थे। अचानक उनकी सक्रियता बढ़ने से पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। इन्हीं अपराधियों की सूची में एक नाम रामगढ़ शहर के बंगाली टोला निवासी अनिल यादव का भी है। रामगढ़ शहर में पिछले चार दिनों के अंदर दो घटनाएं हुई, जिसमें अनिल यादव हथियार के साथ नजर आया। उसने मारपीट की एक घटना में हथियार लहराकर अपना दबदबा बनाने का प्रयास किया। दूसरी घटना में उसने गोली चलाकर एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी। हालांकि इन दोनों घटनाओं के बाद वह रामगढ़ जिले से फरार हो चुका है। लेकिन उसके तमंचे से निकली गोली ने शहर की शांति को भंग करने की कोशिश की।

देर रात हथियार लेकर घूमता नजर आया अपराधी

अपराधी अनिल यादव की प्रवृत्ति से लोग परेशान हो गए हैं। देर रात वह हथियार लेकर घूम रहा है। 31 अगस्त की रात वह हिंदू संगठन के कुछ नेताओं के साथ देर रात को सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। उसके हाथ में पिस्टल था और वह जिस तरह उसे लहरा रहा था, लग रहा था किसी को गोली मार देगा। उसने विश्व हिंदू परिषद के एक नेता के सिर पर पिस्‍टल तान दी थी। हालांकि उस वक्त अनिल के साथियों ने ही बीच बचाव किया और एक बड़ी वारदात होने से रोक दिया। इस मामले में थाने में दर्ज प्राथमिकी में अनिल यादव का नाम है।

युवक युवतियों पर भी हथियार के दम पर जमाया धौंस

हिंदू नेताओं के साथ हुई मारपीट की घटना को बीते दो दिन भी नहीं हुए थे, कि अपराधी अनिल यादव तीन सितंबर की तडके सुबह हाईवे पर स्थित कल्याणी ढाबा में शराब पीने पहुंचा। जब उसे शराब नहीं परोसी गई तो उसने जबरन फ्रिज खोला और शराब निकाल ली। उसका मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ था कि होटल में खाना खाने आए युवक और युवतियों पर भी उसने तमंचा तान दिया। अनिल यादव ने इस बार सिर्फ हथियार ही नहीं दिखाया, बल्कि उस कार पर भी गोली चला दी जिस पर युवक युवती बैठकर अपने घर जा रहे थे। पुलिस को वह गोली गुरुवार को कार के दरवाजे में फंसी हुई मिली।

इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि अपराधी अनिल यादव की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। उसके सभी ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। जिस स्थान पर उसके छुपे होने की संभावना है वहां भी रेकी की जा रही है। रामगढ़ में शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दी जाएगी। अपराधियों को उनकी जगह जरूर दिखाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now