– कावड़ मेला में तैनात पुलिस जवानों के लिए भेंट किये छाते, कोल्ड ड्रिंक व चॉकलेट
हरिद्वार, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा के नेतृत्व में रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से मुलाकात कर कांवड़ ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों के लिए 50 छाते और 25 पेटी कोल्ड ड्रिंक व चॉकलेट भेंट की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की और से पुलिस प्रशासन का हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में कड़ी धूप में डयूटी करने वाले पुलिस जवानों को धूप से बचाने के लिए ड्यूटी पॉइंट पर लगने वाले 50 बड़े छाते, पर्याप्त मात्रा में कोल्ड व चॉकलेट आदि भेंट की गयी है। एसोसिएशन आगे भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करती रहेगी। भटेजा ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक साकेत इंटरप्राइजेज, चॉकलेट सुरेंद्र एजेंसी और छाते अतुल ट्रेडर्स् के सहयोग से प्रदान किए गए। प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील अरोड़ा, मंत्री संदीप वैष्णव, मंत्री अतुल गोयल, रुपेश गोयल, अभिषेक बाटला, अमितेश गोयल, अजय खुराना, शरद गोयल, यश गोयल, इंद्रजीत आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
आज का कार्टून: इंटरनेशनल पार्टी
9.50 लाख होने पर मिलेगा कनाडा का PR, सरकार ने बढ़ाई परमानेंट रेजिडेंसी के लिए सेविंग्स की लिमिट
कागज की नाव बनाकर पानी में बहाने लगे शिवराज सिंह, उल्टी बही तो देखकर हो गए दंग, यहां का रहस्य जान हुए हैरान
टेक्सस में बाढ़ से कम से कम 107 लोगों की मौत, दर्जनों लोग अब भी लापता
अपर प्रशासक ने भवन निर्माण रोकने और सील करने का दिया आदेश