भागलपुर, 22 जून (Udaipur Kiran) । जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के मंदिर चौक के पास रविवार को तेज रफ्तार हाइवा ने एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।
इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान ई-रिक्शा चालक संजीव कुमार भगत और आम व्यवसायी मोहम्मद फिरोज के रूप में हुई है। दोनों कुर्सेला की ओर आम लोड कर जा रहे थे, तभी मंदिर चौक के समीप पीछे से आ रहे हाइवा ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
हिसार : खेतों से ट्यूबवेल की तार चोरी करने वाले दो आरोपी काबू, 18 वारदातों का खुलासा
सोनीपत: विधायक कादियान ने पबनेरा-चंदौली में उद्घाटन व शिलान्यास किए
सोनीपत: सफाई रैंकिंग सम्मान समारोह में निष्ठावान कर्मियों को करेंगे सम्मानित: राजीव जैन
प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों को उच्चतम दाम दे रही है प्रदेश सरकार: सुनील शर्मा बिट्टू
दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं सी-डैक ने किया साइबर अपराध, बचाव और जांच पर एफडीपी का आयोजन