बागपत, 11 मई . उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. दो बदमाश पुलिस कारवाई में घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. तीनों बदमाशो पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. बदमाशों के पास से अवैध हथियार चाकू छुरे भी मिले हैं.
बागपत जनपद की रमाला पुलिस ने क्षेत्र में गौकशी ओर लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी सनव्वर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. सनव्वर बागपत जिले के ही असारा गांव का रहने वाला है जो अब शामली जनपद में रहता है. सनव्वर पर 25 हजार का इनाम भी है. रमाला पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में पशुओं की चोरी और लूट की घटना की जांच चल रही थी जिसमें सनव्वर ओर उनके साथी का नाम सामने आया था. सनव्वर अपने साथियों के साथ रविवार सुबह बागपत में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उनको घेर लिया. पुलिस कारवाई में सनव्वर अपने एक एक साथी के साथ घायल थाे गया है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से दो तमंचे कई कारतूस, गौकशी का सामान और एक गाड़ी बरामद हुई है. सनव्वर के दो साथी मोईन और महताब पर भी कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. रमाला पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कानूनी कारवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है. जहां से उनको कारागार भेजा गया है.
/ सचिन त्यागी
You may also like
हर्ष-मावरा से रूपाली-फवाद तक, सोशल मीडिया पर दिखा भारत-पाक कलाकारों के बीच कलह
टीवी इंडस्ट्री में आए बदलाव पर बोलीं अशिता धवन, 'दर्शक ग्लैमर, ड्रामा और तमाशा चाहते है'
Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में विराट युग का अंत, कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
Health tips: रात में डिनर को कर देंगे स्किप तो मिलेंगे गजब के फायदे, मोटापा तो कुछ दिनों में ही होने लगेगा...
Virat Kohli Net Worth: असल जिंदगी में भी किंग से कम नहीं है कोहली, करोड़ों की है कुल संपत्ति , गाड़ियों का भी बड़ा कलेक्शन