मुरादाबाद, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क हिमांशु शेखर उपाध्याय ने गुरूवार को बताया कि 8 नवम्बर को लखनऊ जंक्शन-सहारनपुर और बनारस-खजुराहो के बीच नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होगी. लखनऊ जंक्शन-सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत मुरादाबाद रेल मंडल में से होकर चलेगी. मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली यह चौथी वंदेभारत एक्सप्रेस है. मुरादाबाद होकर मेरठ वाराणसी, देहरादून लखनऊ, दिल्ली देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस चली रही है.
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आगे बताया कि लखनऊ.जंक्शन सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 8 नवम्बर को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली जंक्शन होते हुए दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर मुरादाबाद स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट ठहराव के बाद दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर मुरादाबाद से चलकर नजीबाबाद रुड़की होते हुए शाम 4 बजे सहारनपुर पहुंचेगी.
बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस से 8 नवम्बर को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर चलेगी जो वाराणसी, विंध्यांचल, Prayagraj छिंवकी, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा होते हुए शाम 4 बजकर 25 मिनट पर खजुराहाे पहुंचेगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का चक्का जाम! 3 घंटे से किसी भी हवाई जहाज ने नहीं भरी उड़ान, सिस्टम में आई खराबी

Crypto Prices Today: क्रिप्टो मार्केट में हलचल तेज, क्या आज फिर $1,00,000 के नीचे जाएगा बिटकॉइन?

IND vs AUS: अक्षर पटेल ने रचा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास,युवराज सिंह का महारिकॉर्ड तोड़ डाला

मिर्गी केˈ सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े और शेयर करे﹒

'बेहद जहरीली' हुई दिल्ली की हवा, AQI में अचानक 100 अंकों का उछाल, पंजाब के खेतों में पराली जलने का असर!





