कोलकाता, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज कोलकाता दौरा एक ऐतिहासिक अवसर बनने जा रहा है। शहर की सड़कों से लेकर मेट्रो स्टेशनों तक हर जगह उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं। जगह-जगह मोदी के आदमकद कटआउट लगाए गए हैं और फूलों से सजी सड़कें ‘विकसित बांग्ला, विकसित भारत’ का संदेश दे रही हैं।
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा कि शुक्रवार कोलकाता के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। प्रधानमंत्री मेट्रो लाइनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री यहां 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सबसे खास मौका होगा जेसोर रोड से ‘नोआपाड़ा-जय हिंद बिमान बंदर’ खंड पर मेट्रो सेवा का शुभारंभ। प्रधानमंत्री खुद इस मेट्रो में सफर करेंगे और स्कूली बच्चों से संवाद भी करेंगे।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, मोदी शाम 4:15 बजे 13.61 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसमें सियालदह-एस्प्लेनेड और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय खंड भी शामिल हैं। इन मार्गों से यात्रा समय में भारी कमी आएगी। सियालदह-एस्प्लेनेड खंड पर सफर अब 40 मिनट के बजाय सिर्फ 11 मिनट में पूरा होगा।
जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। कलाकार ‘दुर्गा पूजा’ की थीम पर विशेष प्रस्तुति देंगे। वहीं यात्रियों ने नई सेवाओं को जनता के लिए बड़ा तोहफ़ा बताया। एक यात्री ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने बड़ी प्रगति की है। नई मेट्रो सेवाओं से जनता का समय बचेगा।”
प्रधानमंत्री हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर नवनिर्मित सबवे का उद्घाटन करेंगे और साथ ही 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7.2 किलोमीटर लंबे छह-लेन एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखेंगे। इससे हावड़ा, कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को नई गति मिलेगी तथा व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
शांति समझौते के लिए Putin ने जेलेंस्की के सामने रखी दी हैं ये तीन प्रमुख शर्तें
मांग भरने से पहले ऐसे करें असली सिंदूर की पहचान, नकलीˈˈ सिंदूर शरीर को पहुंचाता है नुकसान
क्या सचमुच महामृत्युंजय मंत्र टाल सकता है अकाल मृत्यु? इस पौराणिक वीडियो में जाने शिव के इस दिव्य मंत्र की महिमा
ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज किया तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापनˈˈ और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू
सीरिया में फिर बिगड़ सकते हैं हालात, राजनीतिक बयानबाजी बड़ी वजह: संयुक्त राष्ट्र