औरैया, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस विभाग में तैनात कर्मी के पिता के घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर घुसे चोर
नकदी, जेवरात पार कर ले गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और चाेराें की तलाश शुरू कर दी है।
फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने शुक्रवार काे बताया कि द्वारिकापुर गांव निवासी नेकराम तीन दिन पूर्व पुलिस विभाग में कार्यरत
अपने बड़े पुत्र प्रदीप दोहरे जाे हरदोई जिले में 112 में तैनात है, के लखनऊ स्थित घर फैमिली के साथ गया था। शुक्रवार की सुबह 9 बजे लखनऊ से वापस गांव लाैटने पर उन्हाेंने देखा कि घर के मेन गेट के दरवाजे का ताला गायब है और कुंडी खुली है। अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के दरवाजे खुले व कमरे में रखा बड़ा व छोटे बख्शे का ताला टूटे हैं। उन्हाेंने देखा कि बक्शाें में रखा लगभग दो लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं। वहीं घर में कपड़े व अन्य चीजें बिखरी पड़ी हैं। पीड़ित के छोटे बेटे पंकज ने तत्काल 112 पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर थाना पुलिस को जानकारी दी।
इस सूचना पर थाना पुलिस माैके पर पहुंची और चोरी की घटना की जांच की। फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्रित किए। मामले में पीड़ित ने
लगभग 10 लाख रुपये से ज्यादा का माल चाेरी जाने की बात कही है। चाेराें का सुराग लगाया जा रहा है। फिलहाल अभी तहरीर नहीं मिली है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
मुगलों से बचने के लिए हिंदु महिलाएं पहनती थी ये चीज, डर के मारे मुगल छूते तक नहीं थे '
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही पति मान चुकी है '
गंजेपन की समस्या: कारण और समाधान
पेशाब के रंग में बदलाव: जानें इसके कारण और बचाव के उपाय
दिल्ली में पुराने वाहनों पर रोक को लेकर आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, आम लोगों को राहत देने की मांग