प्रयागराज, 16 अप्रैल . नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र में संगम मार्ग किनारे स्थित एक कब्रिस्तान के पास बुधवार को एक युवक का शव खून से लथपथ मिला है. उसकी हत्या की आशंका जताई गई है.
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि नैनी कोतवाली पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि नैनी अरैल मुरादपुर निवासी मौसिम अहमद (26) पुत्र निसार अहमद का शव संगम मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान के पास पड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. परिवार के लोगों ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
उन्हाेंने बताया कि पूछताछ में परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक बग्घी चलाने का काम करता था और उसी से अपना खर्च चलता था. वह मंगलवार को घर निकला और वापस नहीं लौटा. आज उसका शव खून से लथपथ मिला है. परिजनाें ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पाेस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपाेर्ट आने के बबाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
सिक्किम में एलएसी के निकट सेना ने दिखाई 'आत्मनिर्भर भारत' की ताकत
कांग्रेस के शासनकाल में दर्ज हुआ था नेशनल हेराल्ड का मामला : विष्णु दत्त शर्मा
Bihar Politics: 25 से 30.. फिर से नीतीश! पोस्टर लगाकर क्यों करनी JDU को काउंटर अटैक, जानें
अभिषेक शर्मा को रोक सकती है मुंबई की तेज गेंदबाजी तिकड़ी
बिना जोर लगाएं पेट साफ करें. कब्ज को जड़ से मिटाने वाले कुछ करामाति आर्युवैदिक उपाय‹ ☉