बीकानेर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . टीम ऑवर फॉर नेशन ने आज लगातार इस sunday भी शास्त्री नगर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया. लगभग दो किलोमीटर लंबे मार्ग पर फैली झाड़ियाँ, प्लास्टिक कचरा और गंदगी को हटाकर टीम ने क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य किया. पिछले चार sunday ों में इस अभियान के दौरान आयकर विभाग और स्थानीय निवासियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया. इस सामूहिक प्रयास ने यह साबित किया कि जब समाज और प्रशासन मिलकर कार्य करते हैं, तो किसी भी बदलाव को संभव बनाया जा सकता है. टीम के सदस्य बिना किसी प्रकार के दान, चंदा या शुल्क लिए पूर्णतया स्वैच्छिक भावना से कार्य कर रहे हैं. समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े ये समर्पित नागरिक शहर की स्वच्छता को अपना कर्तव्य मानते हैं. उनका उद्देश्य साफ है “हमारा शहर, हमारी जिम्मेदारी”. टीम ने नागरिकों से अपील की है कि हर कार्य के लिए केवल प्रशासन पर निर्भर न रहें. प्रशासन विकास के कार्यों में जुटा है, पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है.
आज के अभियान में सीए वसीम रज़ा, भवानी सिंह राजपुरोहित, वंदना शर्मा, दीपा सिंह, कपिला शर्मा, अरुण चम, सीए सुधीश शर्मा, इन्द्र सिंह, डॉ. फारूक, माणक व्यास, गुरमोहन सेठी, बसंत, सुरेश गुप्ता, डॉ. बृजेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. अतुल गोस्वामी, पुरुषोत्तम शर्मा, शक्ति सिंह सेरूणा, ईशान शर्मा शामिल रहे. टीम के इस निरंतर अभियान ने यह संदेश दिया है कि यदि हर नागरिक अपने क्षेत्र के प्रति जिम्मेदारी महसूस करे, तो बीकानेर न केवल स्वच्छ बल्कि प्रेरणास्पद शहर के रूप में उदाहरण बन सकता है.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
मेरे लिए बियर... मिचेल स्टार्क की वाइफ एलिसा हिली भी गजब हैं, भारत को हराने के बाद यूं ली मौज
Travel Tips: हनीमून कर रहे हैं प्लॉन तो फिर चले जाएं घूमने के लिए आप भी इन खूबसूरत जगहों पर
एम्स के टॉप डॉक्टर की ऐसी करतूत... PMO तक पहुंचा मामला, नर्स की शिकायत पर हो गए सस्पेंड
ऑपरेशन चक्रव्यूह की बड़ी सफलता: प्रतापगढ़ पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी बदमाश नदीम पठान को दबोचा
आर्थिक विज्ञान में स्वेरिग्स रिक्सबैंक नोबेल पुरस्कार 2025: दो अमेरिकी और एक ब्रिटिश प्रोफेसर को