झांसी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । लंबे अरसे के बाद आखिरकार सोमवार को नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए 13 मकानों को पुलिस बल ने न्यायालय के आदेश पर खाली करवा दिया। हालांकि इस जमीन पर कुल 28 मकान कब्जा कर बने हुए हैं। इनमें से 14 का मुकदमा न्यायालय में चल रहा था।
कॉलेज के प्रबंधक रज्जाक ने बताया कि इस मामले में न्यायालय ने वर्ष 2017 में कब्जाधारकों को बेदखल करने के आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन इसके बाद भी कब्जाधारकों ने कब्जे नहीं छोड़े।
बताते चलें कि पिछले कुछ समय पूर्व न्यायालय के आदेश का अनुपालन करवाने के लिए पुलिस बल निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचा था, जहां कब्जाधारकों ने भीड़ की शक्ल में इकट्ठा होकर विरोध दर्ज कराया था। पुलिस बल कम होने के कारण उस समय कार्यवाही नहीं हो पाई थी। इसके बाद न्यायालय में आदेश का अनुपालन कब्जाधारकों द्वारा न किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया, जिसके बाद न्यायालय ने बलपूर्वक इन मकानों को खाली करने के आदेश जारी कर दिए। आज भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 13 उन मकानों को न्यायालय के आदेश के अनुसार पूरी तरह से खाली करवा दिया गया, जिनके सम्बन्ध में आदेश जारी किए गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान बैठे हैं मालिक, तो खा जाएंगे धोखा, चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेजˈ
शुगर के इलाज के लिए घरेलू उपाय: आक के पत्ते का उपयोग
इन बर्तनों में भूलकर भी ना उबाले दूध, वरना शरीर में बन जाएगा जहरˈ
Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान, 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानीˈ