जय श्याम विहार की सीवर लाइन का गुणवत्तापरक कार्य करवाने का जनप्रतिनिधियों
ने दिया आश्वासन
सीवर लाइन निर्माण में त्रुटियां मिलने पर जताई आपत्ति, कमियां दूर करके दोबारा शुरू होगा काम
हिसार, 27 अप्रैल . हिसार के सेक्टर 9-11 के पास स्थित जय श्याम विहार
में सीवर लाइन डालने का कार्य अनिमियतताएं मिलने पर रुकवा दिया गया है. स्थानीय निवासियों
की कई महीनों की मांग के उपरांत यहां सीवर लाइन का कार्य शुरू हुआ था लेकिन जय श्याम
विहार व्यापार एसोसिएशन के सदस्यों व अन्य निवासियों ने इस कार्य में त्रुटियां देखी
तो तुरंत जिंदल हाउस में संपर्क किया.
इस मामले की सूचना मिलते ही रविवार को जिंदल हाउस से ललित शर्मा, वार्ड-12
के पार्षद जगमोहन मित्तल व वार्ड-13 के पार्षद संजय डालमिया मौके पर पहुंच गए. उन्होंने
सीवर लाइन निर्माण कार्य का मुआयना किया और एकबारगी इस कार्य को रुकवा दिया. इस दौरान
जय श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन के प्रधान वेदप्रकाश शर्मा, उपप्रधान राहुल कंसल,
सचिव विवेक मित्तल, एसोसिएशन के सदस्य विश्वनाथ, मनोज, संभव अग्रवाल, रमेश व जगदीश
सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
जनप्रतिनिधियों ने जय श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य
स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया कि त्रुटियों व अनियमितताओं को दूर करके जल्द ही
दोबारा सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. जय श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन
ने इस त्वरित कार्यवाही के लिए विधायक सावित्री जिंदल, ललित शर्मा, जगमोहन मित्तल व
संजय डालमिया का आभार जताया है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि गुणवत्तापरक कार्य
होने पर जय श्याम विहार के निवासियों को काफी राहत मिलेगी.
/ राजेश्वर
You may also like
केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से पहले तैयारियां तेज, 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर परिसर
2 मई से बदलेगा मौसम का मिजाज, एनसीआर में 1 सप्ताह तक हल्की और तेज बारिश के आसार
Pakistani Actors Insta Accounts: पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला, भारत ने ब्लॉक किए पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट
सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! रिटायरमेंट उम्र बढ़ी, अब नौकरी मिलेगी ज्यादा समय तक – सरकार ने किया ऐलान! 〥
Raipur-Delhi National Highway : रास्ता होगा आसान, लेकिन जेब होगी ढीली! ट्रैफिक 0% बढ़ा, जानें वजह 〥