रांची, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि Jharkhand मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने Bihar चुनाव में इतनी बार ‘यू’ टर्न मारा है कि अब उसे झामुमो (यू) कहना चाहिए. शुरू में पार्टी 16 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी. Jharkhand यात्रा गाइड ने फिर यू टर्न मारा और झामुमो के सीटों की संख्या 12 कर दी. इसके पार्टी के नेता महागठबंधन के अन्य नेताओं से मिले और कहा सीटों पर फैसला हो गया है, लेकिन फिर यू टर्न मार कर सीटों की संख्या तीन तक घटा दी.
प्रतुल ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महागठबंधन ने जब झामुमो को ठेंगा दिखाया तो रांची में प्रेस वार्त्ता करके छह सीटों पर लड़ने की घोषणा कर दी. लेेेकिन 24 घंटे में फिर से यू टर्न मारा और एक भी सीट पर नामांकन दाखिल नहीं किया.
Jharkhandी अस्मिता Bihar के चौराहे पर तारतार हो गई
प्रतुल ने कहा कि झामुमो ने इस पूरे प्रकरण के जरिए Jharkhandी अस्मिता को Bihar के चौराहे पर तार-तार कर दी है. उन्होंने कहा कि सीटों को लेेेकर लंबे समय तक Jharkhand मुक्ति मोर्चा (झामुमो) याचना करती रही. लेकिन गठबंधन में उनकी दाल नहीं गली. झामुमो के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि राजद और कांग्रेस ने उनके पीठ में खंजर भोंका है. इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक धूर्तता भी करार दे दिया.
Jharkhand मुक्ति मोर्चा के मंत्री और महासचिव ने घोषणा की कि वह कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन की समीक्षा करेंगे. Jharkhand की जनता को बेसब्री से इंतजार रहेगा. उन्होंने कहा कि वोट गठबंधन को Jharkhand की जनता ने दिया था. फिर समीक्षा से क्या निर्णय निकलेगा. उन्होंने झामुमो से पूछा कि क्या Chief Minister राजद को मंत्रिमंडल से बाहर निकालेंगे या कांग्रेस के मंत्रियों को भी बाहर का रास्ता दिखाएंगे या फिर समीक्षा की घोषणा सिर्फ ढकोसला साबित होगा.
प्रतुल ने कहा कि अब आने वाला समय बताएगा कि Chief Minister हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के पद चिन्हों पर चलते हुए Jharkhandी अस्मिता की रक्षा कर पाएंगे या एक बार फिर से सत्ता में बने रहने के लिए Jharkhand मुक्ति मोर्चा घुटने टेक कर इन दोनों दलों के सामने नतमस्तक रहेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
शेखपुरा विधानसभा सीट: 2020 में राजद को पहली बार मिली जीत, क्या इस बार जदयू करेगी वापसी? –
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पारी और 73 रन से हराया, बेन करन बने प्लेयर ऑफ द मैच
दिवाली के अगले दिन सोने-चांदी में भूचाल! कितना सस्ता हुआ, फटाफट जानें
'मैं जल्द ही हेयर पैच लगाऊंगी', दीपिका कक्कड़ के बुरी तरह झड़ रहे बाल, मुंह में खूब छाले, थायरॉइड लेवल भी बढ़ा
स्वच्छ और समावेशी मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है : मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार –