बीरभूम, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सांइथिया में शनिवार देर रात तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष पियूष घोष (42) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृत पियूष घोष बीरभूम जिले के सांइथिया के श्रीनिधीपुर अंचल के कोमरपुर गांव के निवासी थे। वे सांइथिया पंचायत समिति के कृषि कर्माध्यक्ष और श्रीनिधीपुर अंचल के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे।
उनके परिवार के अनुसार, शनिवार रात लगभग 10:30 बजे पियूष अपने घर लौटे थे। इसके करीब आधे घंटे बाद किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन कर गांव के मोड़ पर बुलाया। जब वे वहां पहुंचे, तो बहुत ही करीब से उनके सिर में गोली मारी गई। घटना के बाद तृणमूल के स्थानीय कार्यकर्ता और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और पियूष घोष को बोलपुर महकमा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार ने इस हत्या के पीछे राजनीतिक कारणों की आशंका जताई है। उनका कहना है कि पियूष घोष को अंचल अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्हें पद से हटाने की साजिश के तहत यह हत्या की गई। हालांकि, उन्होंने किसी विशेष व्यक्ति के खिलाफ कोई नामजद शिकायत नहीं दी है।
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अब तक दो महिलाओं और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
3rd Test: लंच से पहले टीम टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिए 4 बड़े झटके, तेज गेंदबाजों का कहर
ENG vs IND 2025: लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली की चोट के बाद शोएब बशीर की फिटनेस पर संदेह
UEFA Europa League विजेता Jairo Samperio ने NorthEast United FC में किया शामिल
सिरसा: दो तस्कर गिरफ्तार, 21 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद
सिरसा: सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद की कालाबाजारी कर रहे दुकानदार को पकड़ा