Next Story
Newszop

कांवड़ियों ने दुकान में की तोड़फोड़, पुलिस ने हिरासत में लिया

Send Push

हरिद्वार, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ यात्रा शुरू होते ही कांवड़ियों के उत्पात की खबरें भी सामने आ रहीं है। कांवड़ियों की हरकतों के कारण कई बार तो पुलिस को भी सख्ती के साथ काम लेना पड़ रहा है। हरकी पैड़ी क्षेत्र में शिव विश्राम गृह के पास कांवड़ियों का किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद कांवड़ियों ने वहां जमकर हंगामा किया और दुकान में तोड़फोड़ भी की।

हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने बताया कि रविवार देर रात दाे कांवड़ियों के द्वारा दुकान में तोड़फोड़ की कांवड़ियों सूचना मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और उत्पात मचा रहे कांवड़ियों को तुरंत हिरासत में लिया।

कांवड़ियों की पहचान मुकेश उर्फ झण्डू (उम्र 34वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी -सरकारी अस्पताल फतेहाबाद सदर हरियाणा) और मुकेश उर्फ काणा ( उम्र 20वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी-सरकारी अस्पताल फतेहाबाद, सदर हरियाणा) के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि अभी तक दुकानदार की तरफ से उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। दुकानदार की शिकायत के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी रुड़की में कांवड़ियों ने उत्पात मचाया था। इस दौरान कांवड़ियों ने स्कॉर्पियो कार में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने स्कॉर्पियो मालिक की शिकायत पर कई कांवड़ियों को गिरफ्तार भी किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now