मुरादाबाद, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री नकली हिंदू हैं। उनका अतीत मुसलमान का है। धीरेंद्र शास्त्री को वेदों की जानकारी नहीं है। यह बातें सोमवार रात्रि में मुरादाबाद देहात विधानसभा 27 के सिरसवां गौड में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कही।
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि अगर कोई धर्म की शुरुआत की बात करे, तो यह मानना चाहिए कि पहला इंसान आदम अली सलाम थे, जिनके बाद मां हव्वा आईं और इंसानियत की शुरुआत हुई। शौकल अली ने धीरेंद्र शास्त्री से सनातन धर्म का मतलब समझाने की चुनौती देते हुए कहा कि सनातन धर्म उसे कहते हैं जो सीधा आसमान से उतरा हो।
जनसभा में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन उप्र के मुख्य महासचिव शमीम अहमद, जिलाध्यक्ष मोहिद फएगानी, महानगर अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट, इक़बाल, मुशीर चौधरी, शादाब चौहान, एहतेशाम मंसूरी, जकी राईनी, हाफिज वारिस, सलीम अहमद, नदीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
CWC 20225: बेथ मूनी और अलाना किंग की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से रोंदा, अंकतालिका में पहुंची पहले पायदान पर
कौन से धर्म के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ` देते हैं? इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच
वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं, अयोध्या भारत की सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक
हार्वेस्ट के साथ समझौते के जरिए एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन ने रिटेल ऑपरेशंस का किया विस्तार
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए अभी तक नहीं आई कोई अपील : बिहार सीईओ