– नेशनल हाईवे 27 पर हुआ हादसा
– 20 लोगों का दल काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित शिव कथा में प्रस्तुति देने के बाद लौट रहा था
शिवपुरी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के शिवपुरी- झांसी फोरलेन हाईवे पर शनिवार की सुबह ट्रक और ट्रैवलर की आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा शिवपुरी-झांसी फोरलेन हाईवे जो नेशनल हाईवे-27 के नाम से जाना जाता है वहां पर अमोला घाटी के नजदीक हुआ है। इस हादसे में गुजरात के 20 लोगों का म्यूजिशियन ग्रुप काशी विश्वनाथ में आयोजित शिव कथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद लौट रहा था तभी शनिवार की सुबह शिवपुरी जिले के अमोला घाटी के नजदीक इनकी ट्रैवलर बस हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा नेशनल हाईवे-27 पर सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। बताया जाता है कि 20 लोगों का म्यूजिशियन ग्रुप काशी विश्वनाथ में आयोजित शिवकथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद लौट रहा था। सभी लोग गुजरात के जाने-माने कथावाचक डॉ. लंकेश बाबू के टीम के थे। डॉ. लंकेश शुक्रवार को ही फ्लाइट से गुजरात रवाना हो गए थे।ग्रुप के सभी सदस्य गुजरात के मेहसाणा और सुरेंद्रनगर के रहने वाले हैं। शनिवार सुबह लौटते वक्त इनकी ट्रैवलर शिवपुरी जिले के सुरवाया से गुजर रही थी। इसी दौरान बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी लेन में जाकर ट्रक से टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही सुरवाया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। हादसे में सिंगर हार्दिक दवे (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अस्पताल में उपचार के दौरान राजा ठाकुर (28), अंकित ठाकुर 17) और राजपाल सोलंकी (60) ने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे में रावल मोहित, आशीष व्यास, मोहलिक, नरेंद्र नायक, चेतन कुमार, ऋषिकेश, विपुल, अरविंद, अर्जुन, हर्षद गोस्वामी और ट्रैवलर के ड्राइवर घायल हैं। इनमें से 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अपनी शुरूआत जांच में बताया है कि ऐसा लगता है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जारी है।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
You may also like
WhatsApp पर नया खतरा! 'स्क्रीन मिररिंग' फ्रॉड से चुटकियों में खाली हो सकता है आपका बैंक खाता
निशिकांत कामत की यादगार फिल्में, जिन्हें देख आप भी कहेंगे डायरेक्टर हो तो ऐसा
मलिहाबाद में मां-बेटी की हत्या: जांच में सामने आई चौंकाने वाली बातें
जन्माष्टमी पर योगी का मथुरा दौरा, जानिए क्या है ब्रज विकास का मास्टरप्लान!
मैं केवल मटन हांडी का निमंत्रण स्वीकार करता हूं! कृष्ण जन्माष्टमी पर राज ठाकरे का चौंकाने वाला बयान