उज्जैन, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर के नृसिंह घाट स्थित झालरिया मठ प्रांगण में Indian रेडक्रास समिति, Haryana राज्य शाखा, चंडीगढ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्यस्तरीय यूथ रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर (लडक़ों के लिए) का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. अतिथि Indian रेडक्रास सोसायटी के राज्य महासचिव महेश जोशी थे. उनहोंने रेडक्रॉस संस्थापक सर जीन हैनरी डयूनांट के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.
जोशी ने कहा कि जिन्दगी में आगे बढऩे और समाज व राष्ट्र का विकास करने के लिए एक मंच की आवश्यकता होती है. रेडक्रास एक ऐसा ही मंच है जो जरूरतमंद लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करता है. देश की युवा शक्ति सामाजिक एकता और राष्ट्रीय विकास की रीढ़ होती है, जिसे इन शिविरों के माध्यम से स्वयंसेवक की भावना के साथ आगे बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करने और युवा ऊर्जा को राष्ट्रसेवा कार्यों में लगाकर एक जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए. मानवता के लिए सर्वस्व समर्पित करने के लिए युवा स्वयंसेवक रेडक्रास के माध्यम से तैयार किए जाते है. इस युवा शक्ति की सहभागिता से ही विकसित भारत का नव निर्माण हो सकेगा.
उन्होंने कहा कि देश के युवाओं ने दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है. युवाओं को गतिशीलता, नवाचार और दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि देश का विकास युवा शक्ति की बेजोड़ ऊर्जा और दृढ़ विश्वास से प्रेरित है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय एकीकरण की भावना से जोडऩा है.
शिविर निदेशक रोहित शर्मा ने बताया कि यूथ रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर में Haryana प्रदेश के 20 जिलों के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के लगभग 140 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. शिविर में रेडक्रास का इतिहास, प्राथमिक सहायता, सडक़ सुरक्षा, रक्तदान, देहदान, नशा मुक्ति, राष्ट्रीय एकता, मोबाईल के दुष्परिणाम आदि विषयों की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि रेडक्रास प्राथमिक सहायता, रक्तदान, अंगदान, आपदा प्रबंधन तथा अन्य सामाजिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. डॉ. राकेश पाठक ने सभी प्रतिभागियों को यूथ रेडक्रास की शपथ दिलवाई गई. संचालन रिसोर्स पर्सन डॉ. पंकज गौड़ ने किया. आभार राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक रमेश चौधरी ने माना. इस अवसर पर संयुक्त शिविर निदेशक एवं रिलिफ ऑफिसर सरबजीत सिंह, सुनील पहाडिय़ा, डॉ. चन्द्रमोहन, जसविंदर पाल, संदीप कुमार, रंजीत कुमार उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

भीषण हादसा: इंदौर के राऊ में कैमिकल गोदाम में आग, पूजा के दीपक से दो महिलाएं जिंदा जलीं

इगास पर्व की धूम... मुख्यमंत्री आवास में भव्य आयोजन, सीएम धामी ने दिया लोकसंस्कृति के संरक्षण का मंत्र

आपको भी दिखाई देती हैं काल्पनिक चीजें? जानिए हैलुसिनेशन का असली कारण

खूनˈ और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा﹒

1984 सिख नरसंहार पर आखिर इंसाफ कब? सिख समुदाय ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप





