Next Story
Newszop

अंतरराज्यीय शटरकटवा गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

Send Push

image

-रांची से 30 लाख के आईफोन चोरी में हुई गिरफ्तारी,मोबाइल बकामद

पूर्वी चंपारण,14 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने झरोखर थाना क्षेत्र के आठ मुहान गांव में छापेमारी कर चोरी की मोबाइल बेचने के दौरान एक अंतरराज्यीय शटरकटवा गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर सीतामढ़ी से एक अन्य चोर की गिरफ्तारी की गई।

पुलिस के मुताबिक उक्त चोरों ने 7 अगस्त को रांची के फंड मजेस्टिक गजेट्स प्राइवेट लिमिटेड शिवपुरी अपार्टमेंट हरपुर रोड रांची से शटर तोड़कर 30 लाख का एप्पल कंपनी का आईफोन चोरी किया था। इस घटना को लेकर रांची के कोतवाली थाने में कांड संख्या 195/25 दर्ज किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त चोरों की पहचान कर आठ मुहान गांव से चोरी का मोबाइल बेचने के दौरान एक चोर जावेद आलम को गिरफ्तार किया गया। जिसके निशानदेही पर सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र से जीतन पासवान को गिरफ्तार किया गया।

इन लोगों के पास से चोरी का दो मोबाइल फोन और घटना के समय पहने गए चप्पल,टोपी और बैग बरामद किया गया है। गिरफ्तार जीतन के विरुद्ध सीतामढ़ी के मेजरगंज,सुप्पी थाने के अलावा जमशेदपुर व रांची में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि जावेद के विरूद्ध मोतिहारी के झरोखर,सीतामढी के सुप्पी व झारखंड के कई थानो में मामला दर्ज है।

पुलिस गिरफ्तार शातिरो से पूछताछ कर इस गैंग के अन्य सदस्यो की तलाश में जुटी है। टीम में सिकरहना डीएसपी उदय शंकर,झरोखर थानाध्यक्ष असलम अंसारी , सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार व टेक्निकल सेल की टीम सहित सशस्त्र जवान शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now