अगली ख़बर
Newszop

110 ग्राम चरस मामले में मुख्य आरोपी कुल्लू से गिरफ्तार

Send Push

धर्मशाला, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . कांगड़ा जिला के Police Station नगरोटा बगवां में 110 ग्राम चरस बरामदगी के मामले में पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को कुल्लू से गिरफ्तार किया है. एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने गहन जांच व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को यह महत्वपूर्ण सुराग मिला कि कुल्लू जिला के एक मुख्य सप्लायर ने उक्त आरोपियों को चरस उपलब्ध करवाई थी. इसके उपरांत तुरन्त तीसरे आरोपी जो मुख्य सप्लायर था को पकड़ने के लिए एक विशेष गुप्त टीम का गठन करके कुल्लू भेजा गया. पुलिस टीम ने मुख्य सप्लायर आरोपी कृष्ण लाल पुत्र राम सिंह निवासी गांव कराल डाकघर सिरड़ तहसील व जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि नगरोटा पुलिस द्वारा बीते 22 अक्टूबर को गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर चन्दन राणा पुत्र जन्म सिंह निवासी गांव व डाकघर मुण्डी तहसील धीरा जिला कांगड़ा उम्र 29 साल व अक्षय कुमार पुत्र स्व सतीश कुमार निवासी गांव वलोह डाकघर सांई तहसील थुरल जिला कांगड़ा उम्र 29 साल को 110 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया था. इनके विरुद्ध Police Station नगरोटा बंगवा में मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया था.

उधर एसपी ने बताया कि कांगड़ा पुलिस निरन्तर नशा माफिया के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है. हमारी प्राथमिकता नशे की जड़ों तक पंहुचकर उसके स्रोतों को समाप्त करना है.

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें